मप्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

0
207
मप्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
मप्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया Image Source : Twitter @nitin_gadkari

कल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 1128 करोड़ रुपये की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

उन्होंने कल ट्वीट कर कहा कि -“बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश की प्रगति को नई गति देते हुए आज ग्वालियर में 1,128 करोड़ रुपये की लागत वाली और 222 किमी कुल लंबाई की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी,केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मध्य प्रदेश के मंत्रीगण तथा सभी सांसद-विधायक, अधिकारी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।”

उन्होंने आगे कहा कि – “राजमार्गों के नेटवर्क को जोड़ने में मध्य प्रदेश के भौगोलिक महत्व को समझते हुए कार्यान्वित इन परियोजनाओं से आवागमन सुगम होगा,ईंधन की बचत होगी। इलेक्ट्रिकल ट्रांसफार्मर, मसाले, चंदेरी सिल्क एवं जनजाति कला को देशभर में पहुंचाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार का निर्माण होगा जिससे चंबल क्षेत्र का विकास होगा और प्रदेश में खुशहाली आएगी। इन परियोजनाओं से मिहोना, लहार, दबोह एवं भांडेर में बाईपास निर्माण से यातायात सुगम होगी। प्रसिद्ध सांची स्तूप, चंदेरी एवं शिवपुरी के पर्यटन स्थलों तक पहुँच आसान होगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही भोपाल, ग्वालियर एवं झांसी जिलों के बीच इंटर-स्टेच मूवमेंट सहज होगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि -” ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से आईआईआईटीएम तक बन रहे चार लेन पुल के पूर्ण होने से शहर के एक छोड़ से दुसरे छोड़ तक जाने में आसानी होगी जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कुशल नेतृत्व में ग्वालियर एवं संपूर्ण मध्य प्रदेश के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है।”

News & Image Source : Twitter @nitin_gadkari

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #gwalior  #madhyapradesh  #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here