GST की एंटी इवेजन टीम द्वारा टेक्स चोरी से जुड़ी शिकायत पर पान मसाला, गुटखा सामग्री और बीड़ी-सिगरेट का कारोबार करने वाली चार फर्मों पर जबलपुर और मण्डला में छापा मारा गया। मीडिया की माने तो, छापे की कार्रवाई कारोबार स्थल, गोदामों एवं घरों में की गई। GST के करीब 40 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, खाता-बही की जांच की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के जबलपुर और मंडला जिले में स्टेट GST की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। पान मसाला, गुटखा, बीड़ी सिगरेट के 4 फर्म के कारोबारियों के ठिकाने पर GST ने दबिश दी है। जबलपुर और मंडला जिले में छापामार कार्रवाई चल रही है। GST के करीब 40 अधिकारियों की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। जबलपुर के सर्राफा बाजार स्थित रूपचंद गुप्ता एंड संस के यहां दबिश दी गई है। GST की टीम बहीखाता खंगालने में जुटी है। इस कार्रवाई के दौरान गोदामों को सील कर दिया गया है। वहीं मुकदम गंज स्थित वासुदेव ट्रेडर्स, मंडला स्थित निलेश ट्रेडर्स के यहां छापामार कार्रवाई जारी है। दो से तीन दिन तक कार्रवाई चलने का अनुमान है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें