मध्य प्रदेश के सीहोर में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर 3 वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 घायल हो गए। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि सेकड़ा खेड़ी के पास दो ट्रक और एक वैन की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेकड़ा खेड़ी के पास दो ट्रक और एक वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में पहले दो ट्रक आपस में टकराए, उसके बाद भोपाल की ओर जा रही ट्रैवलर वैन भी इन दो ट्रकों से जाकर टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें