जबलपुर : आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर, कार्यालय और गोदाम में छापे मारे हैं। खबर है कि छापे की कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 6 बजे शुरू की गई। छापा मारने वाली टीम में जबलपुर एवं अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। आज सुबह लगभग 6 बजे गाडियों में आयकर विभाग के अधिकारी छापे की कार्रवाई करने तेंदूखेड़ा स्थित घर और कार्यालय में पहुंचे। इसके साथ ही नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई की। टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है। कार्रवाई के समय मौके पर मिले सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल, रसीद और बैंक की जानकारी को खोजने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम में छापे मारे। इस दौरान जबलपुर एवं अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। इन्वेस्टीगेशन टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, छापे की कार्रवाई के दौरान गोदाम और कार्यालय में कई ऐसे अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसकी विस्तृत जांच के बाद ही, कर चोरी की वास्तविक जानकारी सामने आ पायेगी।