मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिवनी से छपाराकला के बीच अग्रवाल वेयर हाउस के सामने सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे में जाम लग गया। बाइक सवार सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार मृतक बाइक सवार सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहे थे जबकि विपरीत दिशा से ट्रक वाहन आ रहा था। फोरलेन में डिवाइडर के एक ओर सड़क रिन्यूवल का कार्य चल रहा था। इसलिए वाहनों की आवाजाही डिवाइडर के एक तरफ (वनवे) से हो रही है। संभवत: बाइक सवार सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को नहीं देख पाए और सीधे ट्रक के अगले हिस्से में जा घुसे, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे में जाम लग गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें