दमोह के घंटाघर के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। मीडिया की माने तो, आग ने आजू बाजू की दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया था, जिससे उन दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के घंटाघर के समीप ही एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका जिससे कि बड़ी घटना होने से टल सकी। एक दो दुकानों में भी इस कारण से आग लग गई लेकिन काफी प्रयासों से बहुत बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा समूचे मार्केट में आग लग सकती थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली थाना अंतर्गत घंटाघर के समीप हार्डवेयर मालिक अंकित विश्वकर्मा प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे कि अचानक रात्रि में दुकान में भीषण आग लग गई जिससे पूरा सामान जल गया। घटना की जानकारी के उपरांत नगर पालिका एवं माइसेम सीमेंट फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड को बुलाकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें