मप्र : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को लिखा पत्र, पन्ना कलेक्टर को दिलाई जाए बीजेपी की सदस्यता

0
217

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस हमेशा ही प्रदेश सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाती रही है। इस मुद्दे ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है जबसे पन्ना कलेक्टर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि अगले 25 साल तक बीजेपी को सत्ता में बनाए रखें। इस वीडियो के सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है। अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसे लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा को एक पत्र लिखा है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अपने पत्र में डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान जिस तरह 25 वर्ष तक भाजपा की सरकार रहने का आग्रह किया है, उनके बयान की निपुणता बता रही है कि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की बजाय भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। लिहाजा आपसे अनुरोध है कि पन्ना कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाए। उनके कार्यकाल में पन्ना जिले में उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का अस्थायी कार्यालय खुलवाने का कष्ट करें। इस तरह तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पन्ना कलेक्टर के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, भाजपा सरकार पर हमेशा प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोला है। भाजपा सरकार की विकास यात्रा में पन्ना कलेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा है और कहा है कि पन्ना कलेक्टर को भाजपा में शामिल किया जाए और उनके दफ्तर को भाजपा का कार्यालय बनाया जाएं।

Image Source : ETV Bharat

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here