मप्र: पीएम मोदी 24 अप्रैल को बाणसागर और टमस समूह जलप्रदाय योजना का करेंगे शिलान्यास

0
164

पीएम मोदी 24 अप्रैल को विंध्य क्षेत्र के लगभग 3000 गांवों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने जा रहे हैं। सतना जिले 2251 गांवों में घर-घर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। मीडिया की माने तो, सतना और रीवा जिले को पूरी तरह से पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने पीएम मोदी 24 अप्रैल को बाणसागर और टमस समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे। टमस प्रोजेक्ट टमस ग्रामीण समूह जल प्रदाय परियोजना में कुल 630 गांवों को पेयजल दिया जाएगा। इसमें जवा 237, त्योंथर 261 और गंगेव के 66 गांव, नईगढ़ी विकासखंड के 66 गांव शामिल किए गए हैं। इससे 7.04 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 24 अप्रेल को विंध्य क्षेत्र के लगभग 3000 गांवों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने जा रहे हैं। सतना जिले 2251 गांवों में घर-घर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। दरअसल सतना और रीवा जिले को पूरी तरह से पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने पीएम मोदी 24 को बाणसागर और टमस समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे। इसमें 6000 करोड़ रुपए खर्च कर 33.90 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में रीवा जिला पूरी तरह कवर हो जाएगा तो सतना जिले के शेष तीन ब्लाक भी लाभान्वित होंगे। तीन योजनाओं का एक साथ होगा शिलान्यास 6000 करोड़ की यह योजना तीन हिस्से में है। जिसे जलजीवन मिशन के तहत जल निगम पूरा करेगा। मीडिया सूत्रों की माने तो, पहला हिस्सा सतना बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना फेज 2 है। यह 2319 करोड़ का है। इसमें सतना जिले के 785 और रीवा जिले के 210 गांवों में पेयजल पहुचाया जाएगा। दूसरा हिस्सा 2319 करोड़ की रीवा बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना है। इसमें रीवा जिले के 1411 गांवों में पेयजल पहुंचाया जाएगा। तीसरा हिस्सा 951 करोड़ रुपए की टमस ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना है इसमें जिले के 360 गांवों को पेयजल पहुंचाया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here