मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मीडिया की माने तो, सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में 42 नए संक्रमित मिले है। भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज मिले है। वहीं, इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में अभी 266 एक्टिव केस है। 24 घंटे में भोपाल में 15, ग्वालियर में 6, होशंगाबाद में 1, इंदौर में 7, रायसेन में 2, राजगढ़ में 7, सागर में 1, सीहोर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में 42 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 250 के पार हो गई है। भोपाल में बीते एक सप्ताह से लगातार रोजाना 10 से ज्यादा नए कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। राजधानी में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है। इंदौर में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 55 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें