मप्र : प्रसिद्ध माँ शारदा मंदिर में DailyAawaz की Star Baby Anchor आराधिता को मिला सम्मान

0
228

भोपाल: मप्र की राजधानी भोपाल में, चार इमली के निकट स्थित प्रसिद्ध माँ शारदा मंदिर में शारदीय नवरात्रि के दौरान विशेष पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। मंदिर के विद्वान पुजारी पंडित श्रीनिवास जी के नेतृत्व में प्रतिदिन माँ को अलग-अलग स्वरूपों में शृंगार कर सजाया गया। नवमी को माँ का महिषासुरमर्दिनी का स्वरूप था वहीं आज विजयदशमी पर्व पर माँ को राजराजेश्वरी के स्वरूप में सजाया गया था। मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन हवन एवं कुंकुम अर्चन का कार्यक्रम भी हुआ। पंडित श्रीनिवास जी के द्वारा नित्य माँ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। आज विजयदशमी पर्व पर माँ का शृंगार राजराजेश्वरी स्वरूप का था। माँ शारदा मंदिर में आज मंदिर के पुजारी श्रीनिवास जी के नेतृत्व में पंडित ऋषिराजजी एवं पंडित कृष्णा ने पूर्णाहुति संपन्न कराई। फिर मंदिर में आरती के पश्चात कन्या पूजन के दौरान विशेष मुख्य अतिथि द्वारा, सभी भक्तों की उपस्थिति में DailyAawaz की Star Baby Anchor आराधिता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। तेलगू सांस्कृतिक परिषद द्वारा उक्त आयोजन किए गये। अष्टमी-नवमी को यहाँ हुआ गरबा भी अत्यधिक आकर्षक और विशेष था। नवमी को आंध्रप्रदेश से विशेष कलाकार भी आमंत्रित किए गये थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here