आज मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज ही सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा एमपी बजट 2023 पेश करेंगे। शिवराज सरकार ने विधानसभा में पहला डिजिटल यानी पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी कर ली है। इस बार का बजट करीब तीन लाख करोड़ के आस-पास होने का अनुमान है। मीडिया के अनुसार, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। आज का बजट जनता को लाभान्वित करेगा और समाज के सभी वर्गों को कवर करेगा। यह ‘विकास का बजट’ है। बजट पीएम के विजन ‘सबका साथ सब का विकास’ के तहत है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले इस बजट में सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट यानी ई-बजट होगा। वित्तमंत्री टैबलेट से बजट भाषण पढ़ेंगे और विधायकों के पास भी इस दौरान टैबलेट रहेंगे। अधिकारियों और अन्य लोगों को पेन ड्राइव की कापी दी जाएगी। सुबह करीब नौ बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने आवास से निकलकर विधानसभा पहुंचे। घर से रवाना होने से पूर्व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज का बजट जनता को लाभान्वित करेगा और समाज के सभी वर्गों को कवर करेगा।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें