मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पनवाड़ी के पास फोरलेन पर शनिवार सुनेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पनवाड़ी में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक चार पहिया तूफान वाहन पलट गया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इसमें एक महिला की मौके पर और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सात लोग घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 और डायल हंड्रेड की टीम ने एक मृतक महिला और सभी घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक और महिला की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात इंदौर के लिए रेफर किया गया है और बाकी शेष सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में शिकार हुए लोग बद्रीनाथ से दर्शन कर सिंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन लौट रहे थे। उसी दौरान शाजापुर जिले के पनवाड़ी में यह हादसा घटित हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें