मप्र: बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक, 16 घंटे से बचाव अभियान जारी

0
25

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, रीवा में एक खुले बोरवेल में 6 साल का मयंक गिर गया है। जिसको बचाने का प्रयास लगभग 16 घंटे से जारी है। बचावकर्मियों ने बताया कि, फिलहाल बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिख रहा है। NDRF और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार मयंक को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे के पास कैमरा और ऑक्सीजन पाइप नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से बोरवेल में फंसे मयंक की स्थिति नहीं देख पा रहे है। बोरवेल के अंदर कैमरे से तस्वीर लेने की कोशिश नाकाम रही, क्योंकि अंदर मिट्टी और पराली होने की वजह से तस्वीर साफ़ नहीं आई। वहीं मयंक को बाहर निकालने के लिए चार पोकलेन और आठ जेसीबी खुदाई करने में जुटी है।

बच्चे को बाहर निकालने के लिए 60 फिट की पैरलल लेन बनाई जा रही

रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा, वह अपने दोस्तों के साथ खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल पर खेल रहा था, इसी दौरान वह बोरवेल में गिर गया। बाकी बच्चों ने उसकी मदद करने की कोशिश की। जब वे नहीं कर सके तो तुरंत बच्चे के माता-पिता को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। घटना दोपहर 3.30 बजे की है वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकालने के लिए 60 फिट की पैरलल लेन बनाई जा रही है।

3 साल पहले खुदवाया था बोरवेल

बता दें कि, हीरामणि मिश्र के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की फसल की कटाई की जा रही थी। इसमें मयंक के पिता भी काम कर रहे थे, पिता की सहायता के लिए मयंक और उसके कुछ दोस्त भी खेत में गेंहू की बालियां बीन रहे थे। इसी दौरान मयंक खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गया। यह घटना शुक्रवार को हुई। बताया जा रहा कि, हीरामणि मिश्र ने आज से तीन साल पहले यह बोरवेल खुदवाया था लेकिन पानी नहीं आने की वजह से उसे खुला छोड़ दिया था। इस हादसे के बाद से खेत का मालिक हीरामणि मिश्र फरार है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here