लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले पूरे प्रदेश में धुंआधार प्रचार जारी है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैतूल, देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर से लेकर कृष्ण तक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट अपील की। उन्होंने कहा कि, ‘भगवान राम के प्रकरण का निराकरण हो गया है तो कृष्ण कैसे छूट सकते हैं। मथुरा में मटकी जरूर फूटेगी।’
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त कर दिया। जम्मू कश्मीर में जो तनाव था उसके जिम्मेदार कांग्रेस के लोग थे। धारा 370 समाप्त करके पीएम मोदी ने सभी के होश ठिकाने लगा दिए। सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तानियों को भी समझा दिया। देश में 500 साल बाद राम अयोध्या में विराजे हैं। कांग्रेस ने तो श्री राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। कृष्ण ने हमें कदम – कदम जीने की प्रेरणा दी है जब राम मंदिर का निराकरण हो गया तो कृष्ण कैसे छूट सकते हैं। मथुरा में मटकी जरूर फूटेगी, यह बात यदुवंशियों के बीच कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है। 2024 में हम और आप सभी मिलाकर वोट दें तो आने वाले समय में मथुरा में कृष्ण मुस्कुराते नजर आएंगे।’
बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा “कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरी दुनिया संकट में थी। हालांकि, भारत में राजस्थान से लेकर सियाचिन तक सभी को मुफ्त में टीका लगाया गया। यहां तक कि राशन भी मुफ्त में दिया गया। सब कुछ मोदी सरकार ने किया। अगर हमारी जान बची तो यह पीएम मोदी की वजह से बची है। 142 करोड़ लोगों की जान बचाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें