भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे PM मोदी के रोड शो की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। मीडिया की माने तो, पीएमओ से आए नए कार्यक्रम में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से PM सड़क मार्ग से होते हुए लाल परेड ग्राउंड जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन पीएमओ से इस मार्ग पर रोड-शो को मंजूरी नहीं मिली है। वे स्टेशन से 10 मिनट में ही लाल परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे। यह रास्ता 5 किमी लंबा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं। यही वजह है कि PM मोदी 27 जून को अपने एक दिन के दौरे के लिए भोपाल आ रहे हैं। पीएमओ के अनुसार, भोपाल में PM मोदी का रोड शो नहीं होगा। पीएम मोदी को रोड शो की मंजूरी नहीं मिली। PM मोदी दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएंगे और बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम 27 जून के दिन ही शहदोल भी जाएंगे, जहां उनके दो कार्यक्रम होंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, PM मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि भोपाल में PM मोदी का रोड शो प्रस्तावित है, जिसके बाद अब पीएमओ ने रोड शो को लेकर इनकार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि PM मोदी भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा कार्यक्रम भोपाल में बूथ डिजिटलाइजेशन में शामिल कार्यकर्ताओं का होगा। इसमें इस काम से जुड़े देश भर के दस लाख कार्यकर्ताओं को PM मोदी संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



