मप्र : भोपाल में आज बड़े धूमधाम के साथ भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकली

0
242

भोपाल : जगन्नाथ रथ यात्रा का पर्व पूरे देश में और यहाँ तक कि विदेशों में भी बड़े धूमधाम से भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जहाँ आज मुंबई में भी जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ वहीँ आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पूरी भव्यता के साथ और पूरे धूमधाम के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा हज़ारों भक्तों की उपस्तिथि में निकाली गई। भीगती बारिश में भी भक्तों का जोश देखने लायक था ख़ासकर युवाओं, महिलाओं और युवतियों ने भी इस रथ यात्रा में बड़े ज़ोर-शोर से भाग लिया। इस रथ यात्रा में उज्जैन ISKCON से भी अनेक भक्तों का आगमन हुआ।

भेल ISKCON के प्रेसिडेंट रसानंद दास जी ने टीम DA को बताया कि इस रथ यात्रा को जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी और बलभद्र जी की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों द्वारा रस्सी खींच कर भगवान की रथ यात्रा को आगे बढ़ाया गया जिसमें उज्जैन के अलावा कुछ अन्य जगहों से भी भक्तगण उपस्थित हुए। रसानंद दास जी ने रथ यात्रा के महत्व को विशेष रूप से बताते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी और बलभद्र जी के साथ स्वयं सामान्य जनों को दर्शन देने के लिए इस जगन्नाथ रथ यात्रा के माध्यम से निकलते हैं और यह अपने आपमें जगन्नाथ जी की बड़ी कृपा है कि वह स्वयं हम सबको सुभद्रा जी और बलभद्र जी के साथ दर्शन देने के लिए रथ यात्रा के

माध्यम से भ्रमण करते हैं।

इस रथ यात्रा में ऊँट, बैल गाड़ियां, रथ और ख़ासकर भगवान का रथ विशेष रूप से फूलो से सजा हुआ अत्यंत सुशोभित हो रहा था। इस रथ यात्रा के दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा सामान्य जनों को प्रसाद और जल का वितरण भी किया गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here