केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्षों में बाल अधिकार संरक्षण के लिए किए गए कार्यो के संबंध में विचार विमर्श और इनके मूल्यांकन के लिए रविवार को भोपाल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। मीडिया की माने तो, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इसमें शामिल होंगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाल अधिकारों को लेकर भोपाल में रविवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी। कार्यशाला में पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण को लेकर किये गए कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस कार्यशाला का आयोजन रवींद्र भवन में किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इसमें हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों के बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्य हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इन तीनों राज्यों के सभी जिलों के बाल कल्याण समिति, जिला बाल विकास अधिकारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्यों के साथ-साथ चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट भी शामिल होंगे। इस कार्यशाला में शामिल होने वाले राज्यों के बच्चों की समस्याओं और समाधान के लिए जो कदम पिछले वर्षों में उठाये गए हैं उन पर चर्चा की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें