राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंककर्मी का अहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल राय शुक्रवार को बेसुध हालत में रातीबढ़ थाना क्षेत्र में मिला। मीडिया की माने तो, पीड़ित की मां को 1 करोड़ रुपए की फिरोती का फोन आया था। उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। फिलहाल राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह बोलने की हालात में नहीं है। मीडिया के अनुसार, राहुल आईसीआईसीआई बैंक में काम करता है। मीडिया की माने तो, रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह बोलने की हालात में नहीं है। उधर, दूसरी तरफ राहुल के यूं अचानक गायब होने की परिजनों ने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। इस बीच राहुल की मां को फिरोती के लिए एक करोड़ रुपए के लिए कॉल आने की भी बात कहीं जा रही है। परिजनों के एक करोड़ रुपए नहीं देने पर आरोपी उसे बेसुध हालात में छोड़कर भाग गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें