भोपाल : मध्यप्रदेश के अनेक जिलों के साथ भोपाल में हो रही भारी बारिश का असर चारों तरफ दिख रहा है। मध्यप्रदेश में भारी बारिश को लेकर लगभग 3 दर्जन जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भारी बारिश के चलते भोपाल के बडे तालाब में लहरें उठ रहीं हैं और बोटिंग क्लब के पास एक बडा बोट तेज बारिश और बडे तालाब में उठती तेज लहरों के कारण डूबता हुआ दिखाई दिया है। तेज हवा के साथ हो रही भारी बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई है। वहीं, ज्यादातर डैम के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। वही खबर है कि, तेज आंधी और बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे रास्ते बंद हो गए। खबर है कि, भारी बारिश और हवाओं के कारण कई इलाकों में रात भर से बिजली बंद रही।
भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश से डैम ओवरफ्लो हो गए हैं और बड़ा तालाब फुल भर गया है। बड़े तालाब के उफान पर आने से बोट क्लब में एक क्रूज डूबता हुआ दिखाई दिया है। मीडिया की माने तो, वहां मौजूद कर्मचारी दूसरी बोटों को भी किनारों पर लाने में लगे हैं। इसके अलावा कई और नाव भी है, जो तेज रफ्तार में डूबने की स्थिति में पहुंच गई है। तत्संबंध में एएनआई ने भी समाचार के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।