नवागत मऊगंज जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तड़के हाइवे में डिवाइडर के पास खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के खटखरी बाजार की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद बस में सवार एक दर्शनार्थी यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मीडिया की माने तो, बस में सवार सभी यात्री शहडोल जिले के ब्यौहारी से सावर होकर दर्शन करने बनारस जा रहे थे उसी दौरान हादसा हुआ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 20 से ज्यादा गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है। बाल-बाल बचे लोगों को वापस घर पहुंचने के लिए पुलिस ने व्यवस्था बना दी है। शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत खरवा गांव के 40 श्रद्धालु बस बुककर बनारस जा रहे थे। उनको काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को मेले में शामिल होना था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें