Home Top News मप्र: महाकाल की शरण में पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह, नंदी हॉल...
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा की विशेष पूजन किया। मीडिया की माने तो, अकाल मृत्यु के भय को हरने वाले बाबा महाकाल के दरबार में लगातार वीआईपी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज सुबह प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर अद्भुत और दिव्य आरती का लाभ लिया। सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। बृजभूषण ने नंदी हॉल में बैठ शिव साधना की साथ ही ॐ नमः शिवाय का जप किया और बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने रिक्शा में बैठ श्री महाकाल लोक देखा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें