मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। मीडिया की माने तो,आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गईं। महाकाल लोक में लगीं सप्तऋषि की सात मूर्तियों में से छह गिरी हैं। हालांकि कलेक्टर ने शीघ्र ही इसे ठीक करवाने की बात कही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष भोपाल में PM मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था। इस परिसर बेहद ही भव्यता से बनाया गया था। लेकिन आई आंधी और बारिश ने इस भव्य परिसर को तहस-नहस कर दिया। हर तरफ बिगड़ा हुआ मंजर दिखाई दे रहा है। महाकाल लोक में स्थापित सप्तऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां गिर गईं। इस दौरान कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। फिलहाल मूर्तियों को पुर्नस्थापित करने के लिए महाकाल लोक को बंद किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें