मप्र में इंजीनियरिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी

0
226

प्रदेश में 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेडिकल की हिंदी भाषा में पढ़ाई के पाठ्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए हिंदी भाषा में किताबें तैयार की गई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ 16 अक्टूबर को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मीडिया की माने तो, मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां MBBS की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी कराई जाएगी, जिससे हिंदी माध्यम वाले विद्यार्थियों को भी कक्षा में अच्छे समझाया जा सके। इसके लिए अलग से किताबें तैयार की गई हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की है। प्रदेश सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसका शुभारंभ 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए तीन विषयों की बुक तैयार की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई के साथ इंजीनियरिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here