भोपाल: वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 4-1/2021/नियम/चार दिनांक 21 अक्टूबर 2021 द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को माह अक्टूबर 2021 (भुगतान माह नवम्बर 2021) से सातवें वेतनमान में 20% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
मप्र शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि उपर्युक्त दरों में वृद्धि करते हुए सातवें वेतन में देय महंगाई भत्ते की दर 1 मार्च 22 (भुगतान अप्रैल 22) से 11% की वृद्धि की गई है। अतः उपर्युक्त वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 01 मार्च 22 से कुल 31% हो जायेगी।