मप्र : रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास का सड़क हादसे में निधन

0
117

रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। वह बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आई और उनका मौके पर ही निधन हो गया। उनके साथ एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर है। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मीडिया की माने तो, सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की भी मौत हो गई जबकि एक शिष्य रूपदयाल घायल हो गया। ये सड़क हादसा नरसिंहपुर जिले के करेली में हुआ है। ये हादसा तब हुआ जब संत अपने वाहन से अशोकनगर से छिंदवाड़ा जाने के लिए निकले थे। ग्राम सगरी के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे संत की मौके पर ही मौत गई। मीडिया सूत्रों  की माने तो, कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक सड़क दुर्घटना में परम श्रद्धेय संत यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here