राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को ग्वालियर आएंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंचेंगी और यहां से एबीवी ट्रिपल आइटीएम के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार आज उनका विशेष विमान राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से जयविलास पैलेस पहुंचेंगी। यहां लिनीएज गैलरी, मराठा गैलरी, महारानी गैलरी, ग्वालियर घराना प्रदर्शनी व दरबार हाल का अवलोकन करेंगी, इसके बाद बैंक्वेट हाल में भोज रहेगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट संस्थान (एबीवी ट्रिपल आइटीएम) में पहुंचेंगी। यहां पहले दस स्लम एरिया के बच्चों से भेंट करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें