सागर-भोपाल रोड पर राहतगढ़ के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रक में भरे पाइप जलकर खाक हो गए। मीडिया की माने तो, अब्दुल्लागंज भोपाल से नलजल योजना के पाइप लेकर सीधी जा रहे ट्रक में राहतगढ़ के भोपाल चौराहे के पास इंजन में आग लग गई। देखते ही आग की लपटों ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में भरे पाइप पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। ट्रक में आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के राहतगढ़ में मिनी ट्रक में अचानक आग गई। आग से ट्रक जलकर खाक हो गया। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। राहतगढ़-सागर रोड पर हाथी बान घाटी के आगे मजार के पास एक ट्रक में चलते समय आग लग गई। ट्रक में नल-जल योजना के पाइप भरे हुए थे। तमिलनाड़ु से सीधी जा रहा था। ट्रक चालक इकबाल ने बताया कि वह एमपी 13 जेडसी 9923 गाड़ी में पाइप भरकर निकला और राहतगढ़ से कुछ दूरी पर आगे बढ़ा। तभी गाड़ी से मैं स्पार्किंग हो गई और धुआं निकलने लगा। मैंने ब्रेक लगाने की भी कोशिश की, लेकिन ब्रेक भी नहीं लगे और गाड़ी में अचानक आग बढ़ने लगी। मैं अपनी जान बचाकर गाड़ी से कूदकर भागा। इस बीच गाड़ी में आग तेजी से फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। राहतगढ़ और सागर से फायर ब्रिगेड बुलाई। तब तक ट्रक में लगे माल सहित वाहन जलकर खाक हो गया। मिनी ट्रक में आग लगने के दौरान मार्ग में ट्रैफिक भी पूरी तरह थम गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें