मप्र विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। सोमवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अंतरिम बजट पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार, बजट के बाद जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहे थे उसी वक्त संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर गुरु गोविंद सिंह और टंट्या मामा को लुटेरा बताने का आरोप लगाया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने NCERT की किताब का जिक्र किया। विपक्ष के विधायकों ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। आज भी इस मामले पर हंगामे के आसार हैं।
बता दें कि, सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल होगा। उसके बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, राव उदय प्रताप सिंह, एदल सिंह कंषाना, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इंदौर सिंह परमार, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल पत्रों को पटल पर रखेंगे। चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र में बाणसागर नहर के पानी का फायदा किसानों को ना मिलने का मामला उठाएंगे। वहीं, अभय मिश्रा रीवा जिले सहित प्रदेश के पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने का मामला उठाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें