मप्र: शहरी इलाके में तेंदुए का आंतक, घर में घुसकर महिला और युवक पर किया हमला

0
112

सतना के शहरी इलाकों के बाहर बीते कई दिनों से तेंदुआ मूवमेंट कर रहा था मीडिया की माने तो, तेंदुए ने शहर के भीतर दस्तक दे दी है। शहर के मुख्त्यारगंज में तेंदुआ एक घर में घुस गया, जहां उसने एक महिला समेत दो लोगों को घायल कर दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम आज सुबह से ही जुटी रही, कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली के मुख्तियारगंज बरदडीह चौराहे के पास एक घर मे तेंदुआ घुस गया जिसने, एक महिला व एक युवक को घायल कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और चारों तरफ से रोड को सील कर दिया गया है। वहीं मुकुंदपुर से भी रेस्क्यू टीम पहुंची है और तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा है। रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ उस घर से भाग कर मोहल्ले की एक गली में जा घुसा जिस वजह से मुख्तियार गंज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इधर रेस्क्यू के लिए वन विभाग की अतिरिक्त टीम मंगाई गई जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में टीम सफल हुई। तेंदुआ के हमले में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here