संस्कारधानी जबलपुर में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए और नंगे पैर चलते हुए कांवड़ उठाते हुए नजर आये। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा ‘संस्कार कावड़ यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद हुआ। जहां नर्मदा तट गौरीघाट से हजारों की तादाद में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद लगभग 32 किलोमीटर का सफर तय कर खमरिया स्थित कैलाश शिव धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया है। वहीं सुरक्षा के मजबूत इंतजाम के बीच यह यात्रा निकाली गई है। बता दें, यह यात्रा हर साल ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, चुनावी साल में कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की एक और तस्वीर सोमवार को जबलपुर में देखने को मिली। यहां की परंपरागत संस्कार कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी नर्मदा तट गौरीघाट पहुंचे। नर्मदा पूजन-अर्चन के बाद दिग्विजय सिंह खुद कांधे पर कांवड़ लेकर यात्रा के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के पूछे जाने पर किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें