इंदौर-उज्जैन के बीच जल्द वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए यह एक अहम फैसला लिया गया है। यह ट्रेन इंदौर और उज्जैन के बीच चार से पांच चक्कर लगाएगी। दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी। इस विषय में सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया। जानकारी के मुताबिक, दोनों शहर के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों का अवागमन सुगम होगा।
मीडिया की माने तो, यह ट्रेन वर्ल्ड क्लास 8 कोच की रहेगी। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन मिलना इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इससे दोनों शहरों के आने-जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों तथा आम नागरिक को सहूलियत मिलेगी। साथ ही, वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ के दौरान यातायात के दबाव को कम करने में इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें