मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज साँची सोलर सिटी का लोकार्पण करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले का सांची शहर आज 6 सितंबर से मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे सांची स्टेडियम में आयोजित समारोह में इसका लोकार्पण करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से लगाए गए सोलर प्लांट से 3 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है। जिसे बढ़ाकर 5 मेगावाट तक ले जाया जाएगा। यही नहीं, लोगों ने घरों पर भी सोलर पैनल लगवाए हैं, जिससे 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी।
"सौर ऊर्जा में देश का अग्रणी प्रदेश – मध्यप्रदेश"
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा आज साँची सोलर सिटी का लोकार्पण।
🕓अपराह्न 4 बजे
📍:सांची, जिला रायसेन #सोलर_सिटी_सांची@PMOIndia @mnreindia @NewenergyMp@MPUVN_Bhopal #SanchiFirstSolarCity pic.twitter.com/ES4odxJdge— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SolarCity #Sanchi #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें