जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों का प्रकोप जारी है। खबर है कि जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में एक सूदखोर की धमकी से परेशान होकर एक ASI के बेटे सौरभ सिंगोतिया द्वारा जहर खाने की खबर आई है। सौरभ की बिगड़ी हालत को देखकर उसके परिजनों ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है, मीडिया सूत्रों के अनुसार जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के केन्ट सीएसपी आफिस में पदस्थ ASI शिवकुमार सिंगोतिया के बेटे सौरभ ने करीब 6 माह पहले अपनी मोबाइल शॉप खोलने के लिए एक सूदखोर से 5 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे, खबर तो ये भी है कि इन गत माहों में उसने ब्याज सहित पांच लाख रुपए से अधिक लौटा भी दिए थे, लेकिन इसके बाद भी सूदखोर द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी और मीडिया में आई खबर के अनुसार सूदख़ोर द्वारा यहां तक कहा गया कि यदि रुपया नहीं दिया तो ASI पिता की नौकरी खा भी लेगें।
सूत्रों के अनुसार सूदख़ोर द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से घबराकर सौरभ सिंगोतिया ने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उसकी अचानक हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसको तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया है जहां पर सौरभ की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने आईसीयू में भर्ती कर लिया है।
पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।