मप्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इंदौर के कनकेश्वर धाम में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका हक देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मीडिया की माने तो इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और मजदूरों को संबोधित करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम में हुकुमचंद मिल के मजदूरों और उनके परिवार को उनको हक दिया जाएगा। मीडिया में आई खबर के अनुसार, सरकार 30 साल से बाकी मजदूरों को देनदारियां देगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मजदूरों को ही सीधे राशि मिले। यह सुनिश्चित करें। उन्होंने मजदूर संघों से बात करने को भी कहा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश की अन्य बंद मिलों और उनके मजदूरों को होने वाले भुगतान की लंबित जानकारी भी तलब की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 4 हजार 800 श्रमिकों से जुड़े परिवारों के लगभग 25 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हुकुमचंद मिल के मजदूरों की बकाया राशि लौटाने के लिए 464 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें