मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डाक विभाग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहा है। मेला क्षेत्र में लगे शिविरों में आधार और अन्य दस्तावेजों को अपडेट करने जैसी सेवाएं प्रदान कराई जा रही हैं।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने महाकुंभ 2025 पर तीन स्मारक डाक टिकट जारी किए। उन्होंने प्रयागराज के अरैल घाट डाकघर में टिकटों का अनावरण किया। स्मारक डाक टिकटों में त्रिवेणी तीर्थ के तीन प्रमुख पहलुओं- महर्षि भारद्वाज आश्रम, स्नान और अक्षयवट को दर्शाया गया है। पवित्र स्नान के दिनों पर विशेष कवर, ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ’ तथा पोस्टकार्ड सहित अन्य डाक टिकट भी जारी किए गए हैं। ये सीमित संस्करण वस्तुएं वेबसाइट -www(dot)epostoffice(dot)gov(dot)in पर उपलब्ध हैं।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में महाकुंभ शिविर में भारतीय डाक के उप-डाकपाल मनोज कुमार पांडे ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में बताया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in