महाराष्ट्र: इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है- पीएम मोदी

0
62

बीड: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड, महाराष्ट्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है।”

पीएम मोदी ने यहाँ लोगों से कहा कि- आज तीसरे फेज का मतदान खत्म होने को है और साथ ही इंडी-अघाड़ी की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। पहले चरण में इंडी-अघाड़ी पस्त हुआ, दूसरे चरण में ध्वस्त हुआ और आज तीसरे चरण में इंडी-अघाड़ी का कहीं छोटा-मोटा दिया अगर जल रहा था, वो भी बुझ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि- मोदी, विकसित भारत के मिशन पर निकला हुआ है। इस संकल्प के लिए आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। मेरी विरासत आप ही हैं। आपकी आने वाली पीढ़ियां वही मेरी विरासत है। मैं आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निकला हूं। आप सब ही मेरा परिवार हैं- मेरा भारत, मेरा परिवार।

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि- इंडी-अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- ये सरकार में आएंगे तो मिशन कैंसिल चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जब इंडी वाले सरकार में आएंगे तो वो धारा 370 को फिर लाएंगे। मोदी सीएए लाया है तो उसको कैंसिल करेंगे, तीन तलाक के कानून को कैंसिल करेंगे। मोदी जो गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है उसको कैंसिल कर देंगे। इतना ही नहीं, इंडी-अघाड़ी वाले राम मंदिर को भी कैंसिल कर देंगे।

पीएम ने कहा कि- बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को, पिछड़ों को और आदिवासियों को आरक्षण का अधिकार दिया था। बाबा साहेब ने इस बात का भी पुरजोर विरोध किया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता।लेकिन कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि- कांग्रेस अब खुलकर वोटबैंक और तुष्टिकरण का खेल खेल रही है। इंडी-अघाड़ी के लोग वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। 26/11 के मुंबई हमले के आतंकियों को ये क्लीनचिट दे रहे हैं।

एक पुराने कांग्रेसी नेता ने (जो 20-25 साल कांग्रेस में रहे), जिन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ी है, उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

उन्होंने बताया है कि जब कोर्ट का राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था, तब शहजादे ने खास लोगों की एक मीटिंग बुलाई थी। शहजादे ने कहा था कि कांग्रेस सरकार आएगी तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे। इंडी अलायंस के एक और नेता ने कहा है कि राम मंदिर तो बेकार है। जबकि किसी और धर्म के लिए ऐसी भाषा सपने में भी बोलने की हिम्मत नहीं दिखा सकते, लेकिन वोट बैंक के लिए ये बार-बार प्रभु श्रीराम और रामभक्तों का अपमान कर रहे हैं।

News & Image Source: Twitter (@BJP4India)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here