मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण राणे के लिए प्रचार किया। जनसभा में शाह ने उद्धव ठाकरे को नकली सेना का अध्यक्ष बताया। इसके अलावा कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी पाकिस्तान और धारा 370 के मुद्दों पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने सिंधुदुर्ग से शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य को और रत्नागिरी से बाल गंगाधर तिलक और वीर सावरकर को याद किया। इसके अलावा अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव को पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव बताया। साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटने का भी जिक्र किया।
उद्धव ठाकरे को बताया नकली सेना का अध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक, अपनी जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को नकली सेना का प्रमुख बताया। उन पर सवाल उठाते हुए कहा- “क्या नकली सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वीर सावरकर का नाम अपने भाषण में लेने की हिम्मत कर सकते हैं। अगर सावरकर का नाम लेने से शर्म आती है, तो क्या शिवसेना के अध्यक्ष हो उद्धव जी। आप नकली शिवसेना चला रहे हो। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे के साथ है।” इसके अलावा अमित शाह ने धारा 370 हटाने के मुद्दे पर भी उद्धव ठाकरे को घेरा। उन्होंने कहा- “उद्धव जी महाराष्ट्र की जनता और बाला साहेब के अनुयायियों के सामने स्पष्ट कर दो कि आपको मुख्यमंत्री पद चाहिए या धारा 370 के संरक्षक कांग्रेस या NCP”
महाराष्ट्र की धरती से गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचाने का दावा किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा- “10 साल से मनमोहन सिंह 11वें नंबर पर भारत की अर्थव्यवस्था को छोड़कर गए थे। मोदी जी 5वें नंबर पर लाए। तीसरी बार उन्हें पीएम बना दो, भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर ले आएंगे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें