महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहमदनगर जिले का नाम बदला, अब कहलाएगा अहिल्या नगर

0
52

महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज मुंबई के आठ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश काल के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। ये आठ स्टेशन मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क की पश्चिमी, मध्य और हार्बर लाइनों पर स्थित हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने अहमदनगर जिले का नाम बदकर अहिल्या नगर कर दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग, सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरी, मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी, चर्नी रोड स्टेशन का नाम गिरगांव, कॉटन ग्रीन स्टेशन का नाम कालाचौकी, डॉकयार्ड रोड स्टेशन का नाम मझगांव और किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रखा जाएगा। सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन को दो स्टेशनों के रूप में माना गया है क्योंकि यह सेंट्रल और हार्बर दोनों लाइनों पर कार्य करता है।

बता दें कि, बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में राज्य के बजट में पहले ही किया जा चुका था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here