मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारख् गढ़चिरौली में सुरक्षा बल और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चार नक्सली मारे गए। इन चारों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इन नक्सलियों से शव के पास से घातक बरामद हुए हैं जिनमें AK47 भी शामिल है। गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बल को इनपुट मिला था कि, ये नक्सली लोकसभा चुनाव से पहले कुछ करने की फिराक मैं है।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनावों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक बड़ा नक्सल ग्रुप गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाला। इस खुफिया सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के कमांडो ने गढ़चिरौली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। काफी देर तक नक्सली और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई। जिसमें चार नक्सली मारे गए। पुलिस ने मारे गए चारों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस को नक्सलियों के पास से एके-47 राइफल समेत कई हथियार भी मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों के ऊपर पुलिस ने 36 लाख रुपये का इनाम रखा था। अभी तक पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली राज्य का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें