महाराष्ट्र : नई तस्वीर, बीजेपी में शामिल हो सकते है निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल

0
226

मुंबई : निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ने महाराष्ट्र के भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस और चन्द्रकान्त पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यया गृहण की, ऐसी जानकारी मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई है। महाराष्ट्र की उद्वव सरकार पर अब संकट के बादल और भी गहरे होते जा रहे हैं। जहाँ शिवसेना के ज्यादातर विधायकों ने एकनाथ शिन्दे के समर्थन में खडे होकर उद्वव सरकार का संकट बढा दिया है वहीं मीडिया सूत्रों की मानें तो अब निर्दलीय विधायक का भी भाजपा को ज्वाइन करना या भाजपा को समर्थन देना, उद्वव सरकार के लिए एक बडे संकट को दर्शाता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मातौश्री की बैठक में आदित्य ठाकरे समेत 13 विधायक ही पहुँचे। खबर है कि, करीबन 1 दर्जन सांसद शिवसेना से नीतिगत सिद्धान्तों को लेकर दूरी बना सकते हैं।

महाराष्ट्र में राजनैतिक हालातों को देखते हुए महाविकास अघाड़ी सरकार के ऊपर लागातार खतरा बढते ही जा रहा है। महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों के हुए पलायन के बाद एकनाथ शिंदे के लिए बढते समर्थन ने उद्वव सरकार को डवाडोल कर दिया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here