मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह महाराष्ट्र के नागपुर में अजानी रेलवे ग्राउंड में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले 5 वर्षों से इस संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन और वार्षिक आम बैठक आयोजित नहीं की जा सकी थी।
इसलिए संघ ने इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस की पृष्ठभूमि में नागपुर में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया है। एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष एम. चंद्रमोहन ने बताया कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से संघ के लगभग 30 हजार सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in