महाराष्ट्र : पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED की टीम संजय राउत के घर पहुंची

0
192

महाराष्ट्र : खबर है कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंचे है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय राउत के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। ED की टीम करीबन 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। शिवसेना नेता संजय राउत पर रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह उनके आवास पर ED की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि ईडी की टीम राउत के खिलाफ पूछताछ के बाद कड़ी कार्यवाही कर सकती है।

महाराष्ट्र के करीबन 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ED की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को पूछताछ के लिए ED ने तलब किया था। मीडिया सूत्रों की माने तो वे ED के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ED के अधिकारी आज उनके घर पहुंचे हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार ED की इस कार्यवाही पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यह झूठी कार्रवाई है, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here