महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मीडिया की माने तो, नागपुर-चंद्रपुर हाइवे पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर हुआ है। आग लगने की वजह एक ट्रक के टायर के फटने को बताया जा रहा है। आग लगते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाते हुए अपने वाहन समेत भागे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुटीबोरी में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी कागजात से लदे एक ट्रक में डीजल भर रहा था और इसी दौरान वाहन का टायर फट गया। उन्होंने बताया, “टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई। आग तेल निकालने वाली मशीनों में भी फैल गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे।’’ अधिकारी ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें