महाराष्ट्र : भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द

0
46
महाराष्ट्र : भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश के चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना पुणे दौरा रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी की पुणे यात्रा अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई है और उनकी नई तारीख की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश की वजह जननजीनव अस्त व्यस्त है। सड़कों पर पानी जमा है। जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी पुणे दौरे पर 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे। इसमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल था। पीएम यहां 10 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत की पेट्रोलियम और नेचुरल गैस सेक्टर की पहलों को भी लॉन्च करने वाले थे। पीएम मोदी पुणे दौरे के दौरान सिविल कोर्ट से स्वारगेट के बीच शुरू होने जा रही नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन कर इसमें यात्रा भी करने वाले थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here