महाराष्ट्र के एक और नेता कोरोना पॉजिटिव हुए। मीडिया सूत्रों की माने तो, मंत्री शंभूराज देसाई की कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देसाई होम क्वारंटीन में हैं। देसाई ने अपील की है कि पिछले 3-4 दिन में उनके कॉन्टैक्ट में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट करवा लें। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव है। मैं अपने निवास पर होम आइसोलेशन में डॉक्टरों से इलाज करवा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो पिछले तीन-चार में मेरे सीधे संपर्क में आए हैं। यदि उनमें कोई लक्षण है तो तुरंत कोविड की जांच कराएं।”
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के आधार पर, महाराष्ट्र के आबकारी मंत्री शंभुराज देसाई और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को कोरोना वायरस टेस्ट कराया जिसमें दोनों नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले भी छगन भुजबल महामारी के दौरान कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे। देसाई ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि उनकी तबीयत ठीक है। उन्होंने कहा, ‘मेरा कोविड टेस्ट सकारात्मक है। मैं अपने निवास पर होम आइसोलेशन में डॉक्टरों से इलाज करवा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो पिछले तीन-चार में मेरे सीधे संपर्क में आए हैं। यदि उनमें कोई लक्षण है तो तुरंत कोविड की जांच कराएं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें