मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है। सोमवार को भाजपा ने महाराष्ट्र में दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अब प्रदेश में भाजपा जल्द अपना विधायक दल का नेता चुनेगी। अभी तक महाराष्ट्र के सीएम का एलान नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। भाजपा विधायक समारोह से पहले अपने नेता का चुनाव करने के लिए मिलेंगे। हालांकि पार्टी ने सीएम चेहरे की कोई घोषणा नहीं की है। मगर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे हैं। उम्मीद है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें