महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस में भीषण आग लग गई। मीडिया की माने तो, इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बस में आग लगाने की वजह से पुलिस मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात रोक दिया है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे से यह बस जैसे ही वडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आड़े गांव में दाखिल हुई वैसे ही उसका टायर फट गया। इसकी वजह से बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। पहले ही बस में सवार सभी 36 यात्रियों को सही सलामत बस से बाहर निकाला गया।
मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात बाधित
बताते चले कि, वडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के पास बस में लगी आग की वजह से ट्रैफिक पुलिस 5 किलोमीटर तक जगह की घेराबंदी कर दी है। इसकी वजह से लोगों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। स्थानीय पुलिस द्वारा आवाजाही रोकने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि, जब तक बस का मलवा साफ़ नहीं किया जा सकेगा तब तक रोड को आवाजाही के लिए नहीं खोल सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें