महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल रायगढ़ में हुए भूस्खलन में 30 से ज्यादा परिवारों के फंसे होने की आशंका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ की खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में यह हादसा हुआ, जिसमें करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। जिस जगह हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से 6 किलोमीटर दूर है। अभी तक 5 शव बरामद हो चुके हैं और कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CM एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पहुंचे हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा सामने आया है। भूस्खलन में 50 से अधिक परिवारों के 100 से अधिक लोग फंसे हैं। भूस्खलन में आदिवासी समाज की बस्ती का 90 प्रतिशत हिस्सा समा गया है। वहीं, घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, 5 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के CM शिंदे रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



