महाराष्ट्र : विधायक मेरे सामने आकर बोलें, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूँ – उद्वव ठाकरे

0
214

महाराष्ट्र की शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने महाराष्ट्र में उठे राजनैतिक बवंडर को लेकर आज शाम कहा है कि, विधायक मेरे सामने आकर बोलें, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि, शिवसेना की धड़कन ही हिन्दुत्व है, ये बाला साहेब वाली शिवसेना है। विदित हो कि शिवसेना के ही एकनाथ शिन्दे ने महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के मूल सिद्वान्तों के आधार को सामने रखते हुए पार्टी में राजनैतिक भूचाल ला दिया है।

सीएम ठाकरे ने यह भी कहा कि, “मैं सबसे ज्यादा हैरान और आहत हूँ क्योंकि यह एनसीपी या कांग्रेस की ओर से नहीं आने वाली मांग है कि हम आपको सीएम नहीं चाहते हैं, मैं आभारी हूँ कि वे दोनों हमारा समर्थन कर रहे हैं, वे कह रहे हैं कि हम आपके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन मेरे साथ काम करने वाले मेरे अपने ही लोग, अगर मेरे अपने विधायक चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूँ।’

उन्होंने आगे कहा कि, शिवसेना ने हिन्दुत्व नहीं छोड़ा। शिवसेना की धड़कन है हिन्दुत्व। हम पहले भी हिन्दु थे अब भी हिन्दु हैं। ये बाला साहेब वाली ही शिवसेना है। जिनके खिलाफ हम लड़ते थे, उन्हीं के साथ गठबन्धन करना पड़ा। सोनिया गाँधी जी ने मुझ पर भरोसा जताया, शरद पवार जी के कहने पर मैंने सीएम बनना स्वीकार किया। जब मेरे ही लोगों को मैं पसंद नहीं आया तो मैं क्या करूँ। अगर मेरा काम पसंद नहीं आया तो मेरे मुंह पर बोलना था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here