महाराष्ट्र : शिवसेना के बागी विधायक की गाड़ी पर हुए हमले के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई – सीएम शिंदे

0
234

शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि, यह हमला एक कायराना हरकत है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर कोई कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि, पुणे में शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत का कहना है कि, पुणे के कटराज क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री सामंत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आए थे। सामंत के साथियों ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उस गाडी की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here